पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अतुल शर्मा द्वारा पुलिस लाइन में अपराध समीक्षा गोष्ठी का किया आयोजन

 

दिनांक 22.02.2024 आदर्श उजाला न्यूज़ जिला प्रभारी आमिर मलिक की रिपोर्ट पीलीभीत

को पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अतुल शर्मा द्वारा पुलिस लाइन में अपराध समीक्षा का आयोजन किया गया। द्वारा उक्त गोष्ठी में समस्त थाना प्रभारियों को जनपद की कानून-व्यवस्था एवं अपराध नियन्त्रण, लम्बित विवेचनाओं के समयबद्ध निस्तारण एवं अभियुक्तों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी एवं अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही, मादक पद्धार्थो एवं अवैध शराब निष्कर्षण एवं विक्रय पर प्रभावी कार्यवाही, मिशन शक्ति/शक्ति दीदी अभियान की समीक्षा, ITSSO पोर्टल पर महिला एवं बाल यौन अपराधों के लम्बित अभियोगों की समीक्षा तथा पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा चलाये जा रहे अभियान महिला सम्बन्धी अपराध/गौवध/गोतस्करी/विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की समीक्षा, ऑपरेशन कन्विक्शन/त्रिनेत्र की समीक्षा, जनपदीय स्थानान्तरणों पर रवाना करने की स्थिति की समीक्षा, पीवीआर/एमवीआर/सीवीसी प्रार्थना पत्रों के निस्तारण एवं आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों एवं शासन/मुख्यालय/जोनल कार्यलय से प्राप्त जनशिकायतों का समयबद्ध निस्तारण, आपरेशन दृष्टि के अन्तर्गत निर्गत निर्देशों के अनुरूप कैमरा लगाने का अतिशीघ्र लक्ष्य पूरा करने, थानों पर तैनात महिला पुलिस कर्मियों को फील्ड ड्यूटी कराने एंव महिला कर्मियों को बीट में भेजकर जनसंवाद कराने एवं शब-ए-बारात तथा आगामी त्योहारों के दृष्टिगत सतर्क दृष्टि रखने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही प्रभारी यातायात, पीलीभीत को गन्ने से ओवरलोड ट्रक एवं ट्रैक्टर-ट्राली के शहर में निश्चित कालीन प्रवेश एवं जाम की स्थिति होने पर त्वरित जाम खुलवाकर यातायात को सुचारू करने हेतु निर्देशित किया गया तथा प्रभारी यू.पी.112 पीलीभीत को 112 की समस्त गाड़ियों को निरन्तर चलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया जिससे शीतकाल में चोरी आदि घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। आगामी चुनाव के दृष्टिगत कानून व्यवस्था की स्थिति को सुदृढ़ रखने हेतु पुलिस की तैयारियों की समीक्षा की गई। थाने के सभी अभिलेखों को अद्यावधिक कराए जाने हेतु सभी प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया, समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं समस्त थाना प्रभारी शाखा प्रभारी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *