दिनांक 21,02,2024 आदर्श उजाला न्यूज़ जिला प्रभारी आमिर मलिक की रिपोर्ट बरेली
डिपार्टमेंट ऑफटेलीकम्युनिकेशन Govt. ऑफ द्वारा सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (CEIR) पोर्टल को विकसित किया गया है । जिस क्रम में पोर्टल के सफल क्रियान्वयन हेतु डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम द्वारा पुलिस थानों को उक्त पोर्टल को मोबइल फोन खोने/चोरी होने सम्बन्धी प्राप्त शिकयतो के निस्तारण हेतु दिया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से थाना स्तर पर ही मोबाइल फोन को खोजने की सुविधा दी गयी है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुनील चंद्रभान जनपद बरेली के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के पर्यवेक्षण में थाना किला पुलिस टीम द्वारा उक्त पोर्टल का प्रयोग करते हुये दिनांक 21.02.2024 को गुम हुए मोबाइल फोन 1. सैमसंग गैलेक्सी F54 5 G व 2.रियल में नर्जो 30 प्रोप्रो खोज कर किला पुलिस द्वारा मोबाइल स्वामी के सुपुर्द किये गये पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र सिंह थाना किला जनपद बरेली उ0नि0 सौरभ कुमार थाना किला जनपद बरेली क0आ0 अनुराग कुमार थाना किला जनपद बरेली का0 3067 अनुज कुमार थाना किला जनपद बरेली का0 2053 शिव कुमार थाना किला जनपद बरेली