जानमोहम्मद ब्योरो चीफ आर्दश उजाला जिला बलरामपुर।
बजाज चीनी मिल उतरौला परिक्षेत्र गोवर्धनपुर जोन के ग्राम तिलखी बढ़या में कृषक गोष्ठी करके किसानों को बसन्तकालीन गन्ना बुवाई में उन्नतशील गन्ना प्रजाति की बुवाई संतुलित मात्रा में खाद का प्रयोग ट्रेंच विधि से गन्ना बुवाई भूमि एवं गन्ना बीज उपचार आदि विषयों पर बताया गया। किसान भाई अपने क्षेत्र (खेत) के अनुसार गन्ना प्रजाति का चुनाव कर गहरी जुताई एंव ट्राइकोडरमा द्वारा भूमि शोधन तथा प्रिज्म से गन्ना बीज उपचार करके बुवाई करें जिसके बारे आवश्यक जानकारी दिऐ।उप महाप्रबंधक गन्ना आर एस मिश्रा ने बताया कि उन्नतिशील अगेती प्रजाति का अधिक पैदावार देने वाली गन्ना प्राजाति कोलख-14201 को0-0118,15023,98014 या को0शा0-13235 आदि का दो आंख के टुकड़े करके गन्ना बीज उपचार अवश्य करें। तथा बुवाई के पहले नालियों मे कम्पोस्ट खाद को रसायनिक उर्वरको के साथ मिलाकर डाल दें।उसके बाद गन्ने की बुवाई करें।अधिक पैदावार पाने के लिए लाइन से लाइन की दूरी 4 फिट से कम नहीं करना चाहिए।समय-समय पर खरपतवार नियंत्रण अवश्य करें।अगर किसान भाई उक्त बातों को ध्यान में रखकर खेती करें तो निश्चित ही अधिक उत्पादन मिलेगा।उक्त अवसर पर जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक उतरौला बजाज चीनी मिल के प्रबंधक योगेश त्रिपाठी विजय पाण्डेय फील्ड ऑफिसर रामायन पाण्डेय साकिब मैराज उमेश गुप्ता आलोक वर्मा एवं गन्ना कृषक राघवेंद्र मिश्रा दिलीप मिश्रा भगौती प्रसाद देवदत्त आदि लोग कृषक गोष्ठी में मौजूद रहें।