मोहम्मद इसराईल शाह संवाददाता आदर्श उजाला (गैड़ास बुजुर्ग)
एएचटीयू टीम द्वारा थाना श्रीदत्तगंज क्षेत्र अन्तर्गत बालश्रम/ भिक्षावृत्ति की रोकथाम, बचपन बचाओ व नशे के विरुद्ध अभियान चला कर लोगों को जागरूक किया गया
आज दिनांक 20.02.2024 को महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन द्वारा बाल एवं किशोर श्रमिकों का अखिल भारतीय स्तर पर बचाव पुनर्वास अभियान चलाए जाने के संदर्भ में *पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार* के निर्देशन में तथा *पुलिस उपाधीक्षक श्री राकेश कुमार सिंह(नोडल अधिकारी) बलरामपुर* के मार्गदर्शन में जनपद बलरामपुर में बालश्रम/भिक्षावृत्ति रोकथाम, बचपन बचाओ व नशे के विरुद्ध अभियान व ऑपरेशन कवच के अंतर्गत बॉर्डर सिक्योरिटी सर्वे में अंकित सुरक्षा संबंधी बिंदुओं के अंतर्गत श्री सुभाष विश्वकर्मा प्रभारी थाना ए0एच0टी0यू0 मय टीम थाना ए0एच0टी0यू0 द्वारा थाना श्रीदत्तगंज बलरामपुर में *बालश्रम/ भिक्षावृत्ति रोकथाम, बचपन बचाओ व नशे के विरुद्ध* अभियान चला कर लोगों को जागरूक किया गया।
चेकिंग अभियान के दौरान भट्ठा, होटल, ढाबा , वर्कशॉप आदि की चेकिंग की गई तथा उनके मालिकों को हिदायत किया गया कि किसी भी दशा में 18 वर्ष से कम उम्र के बालकों को काम पर न रखा जाए। ऐसा करना दंडनीय अपराध है ।