जन सेवा केंद्र के खुलने से क्षेत्रीय लोगों कों मिलेंगी सुविधाएं,
रिपोर्ट सतीश कुमार रोहित संवाद
राम सनेही घाट/बाराबंकी ।
जनपद बाराबंकी, ब्लाक बनी कोडर के अंतर्गत हथौदा चौराहा पर प्रदीप कंप्यूटर बिजनेश एन्ड जन सेवा केंद्र जिसका बनी कोडर, ब्लॉक प्रमुख चन्द्रशेखर वर्मा ने फीता काटकर शुभारंभ किया। जिसपर उपस्थित लोगो में काफी हर्ष देखने को मिला,वही प्रदीप कम्पूयटर बिजनेश सेंटर एन्ड जन सेवा केंद्र के संचालक प्रदीप यादव ने आये हुए लोगो का मुँह मीठा कराया।बता दे की उक्त जन सेवा केंद्र पर एक साथ सभी योजनाओं की सुविधा लोगों को मिलने जा रही है ।इस अवसर केन्द्र संचालक प्रदीप यादव,राजेश,अविनाश सिंह ,मोहित सिंह, आचार्य मिथिलेश वर्मा , खबर हलचल नेवा चैनल के अयोध्या मंडल ब्यूरो चीफ पत्रकार अनिल कुमार,सुपर फास्ट न्यूज़ से यू पी हेड जितेंद्र कुमार, सतीश कुमार ,दिलीप कुमार, बद्री प्रसाद ,ब्रजेश शर्मा ,मनोज विश्वकर्मा ,अयोध्या मौर्य,नन्हे लाल ,धर्मराज अमर,उत्तम ,रवि विश्वकर्मा, व जानकी प्रसाद मेमोरियल डिग्री कालेज का समस्त मौजूद रहा।