निकाली गई भव्य कलश यात्रा

 

सतीश कुमार

कोटवा सड़क बाराबंकी। रामसनेही घाट अंतर्गत ग्राम भवनियापुर खेवली में गुरुवार से भव्य कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। भवनियापुर मोड़ पर श्रीमद भागवत कथा के प्रथम दिन गुरुवार को दोपहर में गाजे बाजे के साथ महिलाओ ने कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा में बैंड बाजे बज रहे थे धार्मिक धुनों पर युवक, युवती थिरकते, झूमते चल रहे थे जिनके पीछे पीताम्बर वस्त्र धारण किए महिलाए, युवतिया सिर पर कलश धारण कर पैदल चलकर कल्याणी नदी तट से जल लेकर वापस आई जहां विधि विधान से धनौरा कूटी सिद्धौर के कथा वाचक पंडित आशीष मृदुल जी शाम को कथा का शुभारंभ किया इस अवसर पर आयुष कुमार वर्मा, प्रमोद वर्मा, यश कुमार वर्मा, जयराम वर्मा, समस्त वर्मा परिवार, ग्रामवासी जनमानस लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *