थाना जहानाबाद पुलिस द्वारा 10 देशी बने तमंचे तथा भारी मात्रा में अर्धनिर्मित तमंचे व तमंचे बनाने के उपकरणों सहित 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

– थाना जहानाबाद जिला पीलीभीत*
*दिनांक- 15.04.2023*
*थाना जहानाबाद पुलिस द्वारा 10 देशी बने तमंचे तथा भारी मात्रा में अर्धनिर्मित तमंचे व तमंचे बनाने के उपकरणों सहित 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।*

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत के द्वारा जनपद में अपराध नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय सदर पीलीभीत के निर्देशन में दिनांक 15.04.2023 को प्रभारी निरीक्षक थाना जहानाबाद (पीलीभीत) के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम थाना जहानाबाद द्वारा 01 नफर अभियुक्त (1) कामिल पुत्र सगीर उर्फ मुन्ने ठेकेदार नि0 ग्राम खमरिया दलेलगंज थाना जहानाबाद पीलीभीत , स्थाई पता. गौटिया ग्राम परेवा वैश्य थाना जहानाबाद पीलीभीत को समय 06.30 बजे सुबह , रेलवे क्रासिंग से करीब 500 मीटर दूर स्थित जंगल झाडी वहद ग्राम सियावाडी पट्टी थाना जहानाबाद से भारी मात्रा में निर्मित व अर्धनिर्मित अवैध शस्त्रो सहित शस्त्र बनाने के उपकरण समैत गिरफ्तार किया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 132/2023 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवीह की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
(1) कामिल पुत्र सगीर उर्फ मुन्ने ठेकेदार नि0 ग्राम खमरिया दलेलगंज थाना जहानाबाद पीलीभीत , स्थाई पता .. गौटिया ग्राम परेवा वैश्य थाना जहानाबाद पीलीभीत
*बरामदगी* (1) 08 अदद तमन्चा निर्मित तमन्चा 12 बोर, 02 अदद निर्मित तमन्चा 315 बोर, भारी मात्रा में अर्धनिर्मित तमन्चे, आरी (लोहे की), लोहे की नाल, 06 अदद रेती, 03 अदद संडासी, 05 अदद छैनी, कैची,प्लास, ड्रिल मशीन लोहा , लोहे का स्प्रिंग व अन्य उपकरण।
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त*
(1) 143/2019 धारा 3/8 सीएस एक्ट व 11 पशु क्रूरता अधि0 थाना जहानाबाद पीलीभीत
(2) 09/2020 धारा 3/8 सीएस एक्ट व 11 पशु क्रूरता अधि0 थाना जहानाबाद पीलीभीत
(3) 226/2019 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना जहानाबाद पीलीभीत
(4) 304/2018 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट व 11 पशु क्रूरता अधि0 थाना जहानाबाद पीलीभीत
(5) 566/2017 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना जहानाबाद पीलीभीत
(6) 1148/2016 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट थाना जहानाबाद पीलीभीत
*पुलिस टीमः* (1) व0उ0नि0 सुशील कुमार (2) उ0नि0 मो0 आरिफ (3) का0 1103 अनुज कुमार, (4) का01252 पवन कुमार,(5) का0 648 हरिओम

*मोहम्मद तौसीर*
*तहसील प्रभारी*
*आदर्श उजाला लाइव न्यूज़*
*पीलीभीत से*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *