जिसमें लखनऊ में होने वाले सहकारिता महासम्मेलन के विषय में सभी सहकारी बंधुओ को विस्तार से बताया गया साथ ही जनपद पीलीभीत के सी श्रेणी के पोलिंग बूथों पर सहकारी समितियों के पदाधिकारीयों को प्रभारी के रूप में नियुक्त कर घोषणा की गई।
बैठक में सहकारिता की ओर से भी प्रत्येक विधानसभा बार विधानसभा संयोजक नियुक्त किए गए साथ ही सभी सहकारिता के पदाधिकारियों से आश्वासन लिया गया कि वे पूरी ताकत के साथ अपने बूथों को मजबूत करने का कार्य करेंगे। जिससे केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में अबकी बार 400 पार का लक्ष्य सार्थक हो सके।
सभी सहकारी बंधुओ को नमो एप्लिकेशन के विषय में भी बताया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में ब्रज क्षेत्र संयोजक, सहकारिता प्रकोष्ठ श्री अनुपम शुक्ला जी, कार्यक्रम की अध्यक्षता सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री हंसराम राठौर जी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री संजीव प्रताप सिंह जी, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, पीलीभीत उपस्थित रहे। साथ ही श्री रमेश सिंह जी प्रतिनिधि अध्यक्ष, केंद्रीय उपभोक्ता भंडार, श्री गोकुल प्रसाद मौर्य जी प्रतिनिधि अध्यक्ष, जिला सहकारी विकास संघ, श्री अनुराग अग्निहोत्री जी अध्यक्ष, पूरनपुर क्रय विक्रय समिति, श्री आयुष मिश्रा जी अध्यक्ष, क्रय विक्रय बीसलपुर समिति एवं जनपद की समस्त बी पेक्स समितियों के अध्यक्ष तथा संचालक गण, सहकारी संघों के अध्यक्ष व संचालक बंधु भी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर मोहम्मद तौसीर
आदर्श उजाला न्यूज़