उ0प्र0 माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षाओं में की गई नयी व्यवस्थाएं न्यूज ऑफ़ इंडिया ( एजेंसी)

 

योगी सरकार ने परीक्षाओं की व्यवस्था में सुधार करने के लिए कई कदम उठाए हैं। उनका प्रमुख उद्देश्य छात्रों को न्यायपूर्ण और सुरक्षित परीक्षा प्रणाली प्रदान करना है। सरकार ने ऑनलाइन परीक्षाओं को बढ़ावा देने के लिए नवाचारी तकनीक का इस्तेमाल किया है, जिससे छात्रों को अधिक सुविधा होती है और परीक्षा का समय भी कम लगता है। परीक्षा केंद्रों में शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो और छात्रों को किसी भी प्रकार का असुविधा न हो इस पर ध्यान दिया जा रहा है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित वर्ष 2024 की पूर्व मध्यमा द्वितीय से उत्तर मध्यमा द्वितीय स्तर तक की परीक्षाओं की व्यवस्था में इस वर्ष कई परिवर्तन किए गये हैं। संस्कृत शिक्षा परिषद द्वारा पहली बार सभी परीक्षा केन्द्रों को डेस्क स्लिप उपलब्ध करायी गयी है। सभी परीक्षा केन्द्रों को प्रत्येक छात्र अनुक्रमांक, छायाचित्र एवं विषय अंकित करते हुए उपस्थिति शीट प्रेषित की गयी है, जिसमें पूर्व मध्यमा स्तर एवं उत्तर मध्यमा स्तर के विषय अंकित हैं। परीक्षा केन्द्र से लिखित उत्तर पुस्तिकाओं के बण्डल तैयार करने हेतु सचिव के हस्ताक्षर युक्त बण्डल पैकिंग सील एक ही क्रमांक की तीन प्रतियों में मुद्रित कराकर परीक्षा केन्द्र के केन्द्र व्यवस्थापकों को उपलब्ध करायी गयी है।
उ0प्र0 माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद सचिव शिव लाल ने बताया कि प्रथम बार सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को एवार्ड ब्लैंक के पैकेट प्राप्त कराये गये हैं। नई व्यवस्था के अनुसार उत्तर पुस्तिकाओं के कवर पृष्ठ के पीछे एवं अन्तिम पृष्ठ पर उ0प्र0 माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद का लोगो मुद्रित कराया गया है। समस्त उत्तर पुस्तिकाएं सिलाई-युक्त तैयार की गयी हैं। ‘‘ब’’ उत्तर पुस्तिकाओं पर सचिव के हस्ताक्षर सहित परीक्षा-2024 तथा क्रमांक अंकित किया गया है। गतवर्षों में अनिवार्य संस्कृत एवं संस्कृत शास्त्र विषयों में दो प्रश्नपत्र होते थे। वर्ष-2024 से, पूर्व मध्यमा द्वितीय में अनिवार्य संस्कृत विषय में एक प्रश्नपत्र (खण्ड-क एवं खण्ड-ख) निर्धारित है। इसी प्रकार उत्तर मध्यमा प्रथम एवं द्वितीय में अनिवार्य संस्कृत एवं संस्कृत शास्त्र विषयों में एक प्रश्नपत्र निर्धारित किया गया है। परीक्षा से संबंधित समस्त सामग्री जिला विद्यालय निरीक्षक एवं परीक्षा केन्द्रों को उपलब्ध करायी जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *