आदर्श उजाला / संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह।
गैडास-बुजुर्ग उतरौला (बलरामपुर) प्रयागराज में आयोजित हो रहे माघ मेले के लिए मार्च तक बलरामपुर से 25 अतिरिक्त बसों का संचालन शुरू हो गया है। इसमें श्रद्धालुओं को गंगा स्नान के लिए प्रयागराज जाने में सुविधा मिलेगी। डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबन्ध वीके वर्मा को बस संचालक का प्रभारी बनाकर प्रयागराज भेजा गया है। वे वहा देवीपाटन मंडल के श्रद्धालुओ को बस तक पहुंचने में मदद कर रहे हैं। माघ माह में अभी तीन महत्वपूर्ण स्नान बच्चे हैं इनमें 14 फरवरी को बसंत पंचमी 24 फरवरी को माघ पूर्णिमा व आखिरी स्नान 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व पर होगा। इस दिन गंगा नदी में स्नान करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु जिले से प्रयागराज पहुचेगे। श्रद्धालुओं को यात्रा करने में असुविधा न हो। इसके लिए पर्याप्त संख्या में रोडवेज बसों का संचालन प्रयागराज के लिए किया जा रहा है। बलरामपुर डिपो की वरिष्ठ प्रभारी तरन्नुम ने बताया माघ मेले के लिए प्रयागराज तक जिले से 25 बसो का संचालन किया जा रहा है। अब तक सात हजार से अधिक श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच चुके हैं।