बहराइच-वृहत चिकित्सा शिविर में 55 दिव्यांगजनों को मिली ट्राई साइकिल

 

 

बहराइच- गुरू गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा 4.0 के समापन अवसर पर गेंद घर मैदान में आयोजित वृहत चिकित्सा शिविर के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाये विभागीय स्टालों का मुख्य अतिथि राज्य मंत्री, खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति विभाग सतीश चन्द्र शर्मा , सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गौड़, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय, विधायक पयागपुर के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी, विधायक महसी के प्रतिनिधि अखण्ड प्रताप सिंह व अन्य गणमान्यजनों तथा अधिकारियों के साथ अवलोकन कर विभागीय योजनाओं एंव कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त की।
विभागीय स्टालों के अवलोकन के दौरान मुख्य अतिथि श्री शर्मा ने सांसद व अन्य जन प्रतिनिधियों के साथ दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से 51 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, श्रम विभाग की ओर मातृत्व शिशु योजना के तहत 04 लाभार्थियों को रू. 25-25 हज़ार धनराशि की एफ.डी. तथा कन्या विवाह हेतु 01 लाभार्थी को रू. 55 हज़ार की धनराशि का स्वीकृति पत्र का वितरण किया। इस अवसर पर पंचायती राज, श्रम, पशुपालन, कृषि, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सोशल सेक्टर के समस्त विभाग, आई.सी.डी.एस., खाद्य एवं रसद, उद्योग, ग्राम्य विकास व बैंक इत्यादि विभागों व संस्थान द्वारा प्रदर्शनी प्रण्डाल लगाये गये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *