जानमोहम्मद ब्योरो चीफ/समीर संवाददाता श्रीदत्तगंज बाजार आर्दश उजाला जिला बलरामपुर
थाना रेहरा बाजार पुलिस टीम द्वारावाद संख्या 3781/06 तथा 3807/06 भारतीय वन अधिनियम की धारा 26 से संबंधित 02 वारंटी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम व वाँछित/वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्रीमती ज्योतिश्री के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक थाना रेहरा बाजार के कुशल नेतृत्व में-
आज दिनांक 10.02.2024 को रेहराबाजार पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय श्रीमान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय गोण्डा के द्वारा जारी NBW वाद संख्या 3781/06 तथा 3807/06 वन अधिनियम की धारा 26 के अनुपालन में वारंटी रविंद्र सिंह कुमार पुत्र दत्तू सिंह निवासी सोनापार तथा बबलू सिंह पुत्र गोलारे सिंह निवासी कोटिया अहिरौली बुजुर्ग को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।