उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी से इस वक्त की बड़ी खबर
जनपद बाराबंकी के थाना सफदरगंज के ग्राम पंचायत अमबौर में एक रात में ताबड़तोड़ 4 चोरियां हुई ग्राम अमबौर के चंद्रभान शुक्ला उर्फ सुगी के वहा उसी पंचायत के मजरे भनवापुर के पूर्व प्रधान रामकरण रावत जो की गल्ला की दुकान में ताला तोड़कर लगभग 5000 का सामान चोरी हुआ वही विजय त्रिवेदी s/o सदाशिव अमबौर के ज्वाला देवी मंदिर पर किराना स्टोर की दुकान में रात्रि में ताला तोड़कर लगभग 20000 नगद रुपए व जेवरात उठा ले गए व राजू शूज जूते चप्पल की दुकान में भी चोरी हुई और मजरे केसरी पुरवा जो पंकज की दुकान है उसमें काफी नुकसान हुआ है वह रखे रुपए भी उठा ले गए मौके पर जब पता चला डायल 112 को सूचना दी गई व थाना सफदरगंज को भी लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया जो की जांच में जुटी थाना सफदरगंज पुलिस पीड़ितों को आश्वासन दिया है जल्द से जल्द चोरों को पकड़ कर उचित कार्रवाई की जाएगी
आदर्श उजाला प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट मुकेश यादव बाराबंकी