संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह — आदर्श उजाला (गैड़ास बुजुर्ग)
बलरामपुर
संविदा व निविदा कर्मियों के सहारे चल रहा है उतरौला विद्युत विभाग बताते चले कि उतरौला में लगभग एक दर्जन से अधिक लाइनमैन जो सरकारी सैलरी ले रहे हैं अपनी सैलरी का कुछ अंश देकर नगर के छोटे-छोटे बच्चों से लाइन जुड़वाते हैं अभी हाल ही में शुपुल नाम के एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी जिसमें अधिकारी व कर्मचारियों की गलती सामने आई थी विद्युत विभाग में चाहे मीटर रीडर हो या लाइनमैन हो कोई भी अपना काम सही तरीके से नहीं कर रहा है उच्च अधिकारियों से शिकायत की जाने पर भी कोई कार्रवाई इन लोगों के ऊपर नहीं होती है एक कनेक्शन जोड़ने के लिए 100 से 200 रुपया सुविधा शुरू के नाम पर लिया जाता है बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिसुर हसन एडवोकेट ने बताया है की पूरी तरीके से भ्रष्ट विभाग विद्युत विभाग है जिसमें उतरौला के नगर के लोगों से लाइट जुडवाई जाती है और सरकारी लाइनमैन मजे से घूमा करते हैं सेट डाउन के नाम पर भी कई कई घंटे बिजली गोल रहती है बड़े बकायदारों को अनदेखा किया जाता है और गरीब के घर की लाइट दो ₹3000 के बिजली बकाया पर ही काट दी जाती है ऐसे में उतरौला के समाजसेवियों का कहना है कि यदि इन भ्रष्ट कर्मचारियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो एक बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे