संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह आदर्श उजाला (गैड़ास बुजुर्ग)
जिले भर में छठवे इमाम जफर -ए- सादिक के वसीले से कुंडे की फातिहा घर-घर में आयोजित की गई सुबह की नमाज से शुरू हुआ यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा लोगों ने एक दूसरे के घर फातिहाख्वानी में शिरकत की इमाम की याद में मीठी टिकिया के कुंडे भरे गए और रात भर एहतमाम किया गया टुडे की फातिहाख्वानी के दौरान रोजी-रोटी में बरकत के लिए खुद से दुआ मांगी गई इसके अलावा देश में अमन चैन और खुशहाली के लिए भी दुआ की गई क्षेत्र के मोहल्ला रफी नगर, सुभाष नगर, पटेल नगर ,गांधीनगर ,महुआ बाजार, , श्री दत्तगंज, रेहरा माफी ,मीरपुर, सादुल्लाह नगर ,रेहरा बाजार, पचपेड़वा, अमया देवरिया आदि जगहों पर लोगों ने बड़ी तादाद में ईमान की नजर दिलाई और रोजी-रोटी में बरकत की दुआ की।