दिनेश कुमार, ब्यूरो पीलीभीत
दियोरिया कला,पीलीभीत । सरकारी जमीन पर खड़े यूकेलिप्टस के 13 पेड़ एक ग्रामीण ने बेंच दिए क्षेत्रिय लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव मनपुरा के क्षेत्रिय लेखपाल मो शोएब ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि मनपुरा में गाटा संख्या 49 रकवा 0.030 हेक्टेयर भूमि श्रेणी 6-4 गैर मुमकिन दर्ज अभिलेख है जो सरकारी भूमि है इस भूमि पर यूकेलिप्टस के सात पेड़ व गाटा संख्या 53 रकवा 0.100 हेक्टेयर भूमि नदी श्रेणी 6-1 दर्ज अभिलेख है जो सरकारी भूमि है इस भूमि पर यूकेलिप्टस के छः पेड़ कुल मिलाकर 13 यूकेलिप्टस के पेड़ सर्वेश कुमार पुत्र छेदालाल निवासी ग्राम मनपुरा ने काटकर बेंच दिए हैं लेखपाल मो शोएब की तहरीर पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
प्रभारी निरीक्षक उमेश सोलंकी ने बताया कि लेखपाल मो शोएब की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।