संदिग्ध परिस्थितियों में मिला 25 वर्षीय युवक का शव

 

हत्या या आत्महत्या की गुलथी सुलझाने में जुटी बाराबंकी पुलिस

सूरतगंज बाराबंकी। सतीश कुमार 25 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। बतादें घटना थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के खड़ेहरा गांव की है। जहां गांव के उत्तर दिशा में नीरज पुत्र दिनेश यादव उम्र करीब (25) का शव संदिग्ध अवस्था सुबह तकरीबन 8.बजे, सरसों व गेहूं के खेत में पड़ा मिला। शव मिलते ही चारों तरफ चर्चा फैल गई। देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। जानकारी के मुताबिक युवक की शादी लगभग 1 वर्ष पहले बबुरी गांव से हुई थी और पत्नी मायके में ही थी। घटना की सूचना पाकर आनन फानन में मायके से मृतक की पत्नी रोती बिलखती ससुराल पहुंची। बताया जा रहा है कि दिनेश यादव का इकलौता पुत्र मृतक नीरज कुमार दोहई मोड़ पर दुकान खोलकर बीसी का काम करता था। खेत में शव के पास से पुलिस को मृतक के जूते व मोबाइल मिला है। वहीं करीबन सौ मीटर दूरी पर दूसरे खेत में एक जोड़ी चप्पल पाए गए। घटना स्थल पर गेंहू की फसल काफी ज्यादा टूटी हुई थी। जिससे परिजन व ग्रामीण हत्या आशंका जता रहे हैं। थाना प्रभारी अनिल सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मृतक के शरीर पर चोट व अन्य कोई निशानदेही नही मिली है। मामले की छानबीन की जा रही है पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *