बाराबंकी/ सिरौली गौसपुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत जोकि क्षेत्र में अपनी कार्य शैली से चर्चित हो चुकी है हम उसी ग्राम पंचायत मरकामऊ की बात कर रहे हैं जहां पर जिम्मेदार सचिव वीरेंद्र तिवारी व ग्राम प्रधान स्वच्छता अभियान के अंतर्गत बन रहे घूर गड्ढे मे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाते हुए सरकारी धन को डकार गए बताते चले कि ग्राम पंचायत मरकामऊ में बने घूर गढ्ढे ग्राम प्रधान के सगे संबंधियों के दरवाजे बनाए गए वह भी जितने ग्राम पंचायत में बने भी उनमें से हर एक तरीके से कोई छोटा तो कोई बड़ा कोई नाप जोख इन ( नाडेपो) घूर गड्ढे कि नहीं है वहीं पर अगर बात करें मानक की तो बनाए गए घूर गड्ढे हाथों से छुने से ही इनकी दीवार गिरने को उतावली होती है कहीं ना कहीं अगर हम बात करें तो सॉलिड लिक्विड बेस्ट मैनेजमेंट योजना को जिम्मेदार प्रधान व सचिव साहब ने पलीता लगाया है मानक विहीन कार्य करवाते हुए सारा सरकारी धन डकार गए कैसे होगा योगी आदित्यनाथ जी का स्वच्छता अभियान का सपना साकार