रामसनेहीघाट बाराबंकी। तीन सूत्री मांगों के समर्थन में करीब तीन दर्जन से अधिक संविदाकर्मी पंचायत सहायक बनीकोड़र ब्लॉक पहुंचकर एडीओ पंचायत को ज्ञापन सौंपा। यह राजस्व क्राप सर्वे का पूरी तरह से विरोध किया है।
बनीकोड़र ब्लॉक क्षेत्र के 87 पंचायत में से 78 संविदा पंचायत सहायक कार्यरत हैं। यह स्वयं को उपोक्षित व प्रताड़ित करने का प्रशासन पर आरोप लगा रहे हैं। क्योंकि आयुष्मान कार्ड, शौचालय नल व सर्वे आदि कार्य कराए जा रहे हैं। अब राजस्व विभाग के क्रॉप सर्वे कार्य थोपा जा रहा है। इसका विरोध कर रहे पंचायत सहायकों में गुंजन इब्राहिमाबाद, अक्षय मिश्र बबुरी, अमरजीत सिंह गजपतीपुर, लवकुश महुलारा, राजेश कुमार भानपुर, दयाराम सरोज जमौली, महेश प्रसाद यादव सादुल्लापुर, राहुल मूसेपुर, मोहित सुखीपुर व शिवकरन ढेमा आदि गुरुवार ब्लॉक पहुंच गए। एडीओ पंचायत सहायक श्रीकांत मिश्रा को ज्ञापन सौपा गया है। जिसमे पंचायती राज विभाग के सिवाय अन्य कार्यों नहीं कराए जाए, उनकी नियुक्ति स्थाई करते हुए चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी का दर्जा दे आदि मांगे शामिल हैं। इसका नेतृत्व गजपतिपुर के पंचायत सहायक अमरजीत सिंह ने की। ल