हज कमेटी आफ इण्डिया द्वारा सकुर्लर-6 दिनांक 30 जनवरी, 2024 जारी किया गया है जिसमें हज-2024 के चयनित हज यात्रियों को अपनी प्रथम किस्त रु 81,800/- की पे-इन-स्लिप, मूल अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट मेडिकल एण्ड फिटनेस सर्टिफिकेट, हज आवेदन फार्म व घोषणा पत्र जमा करने के निर्देश दिये गये हैं। प्रथम किस्त रु 81,800/- जमा करने की अन्तिम तिथि 09 फरवरी, 2024 व पे-इन-स्लिप, मूल अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट मेडिकल एण्ड फिटनेस सर्टिफिकेट, हज आवेदन फार्म व घोषणा पत्र जमा करने उ०प्र० राज्य हज समिति में जमा करने की अन्तिम तिथि 12 फरवरी, 2024 निर्धारित की गयी है। अन्य किस्तें हवाई जहाज का किराया निर्धारित होने पर सूचित किया जायेगा।
यह जानकारी आज यहां उ०प्र० राज्य हज समिति के सचिव/ कार्यपालक अधिकारी एस०पी० तिवारी ने दी। उन्होंने बताया कि चयनित हज यात्रियों को धनराशि ऑनलाइन अपने लॉग-इन आई०डी० से क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग यू०पी०आई के माध्यम से जमा करने की सुविधा दी गयी है। धनराशि हज कमेटी आफ इण्डिया के स्टेट बैंक आफ इण्डिया व यूनियन बैंक आफ इण्डिया के खाते में भी जमा कर सकते हैं, जिसमें प्रत्येक कवर को जारी बैंक रेफरेंस नम्बर अंकित करना होगा।
श्री तिवारी ने बताया कि इस सम्बन्ध में प्रत्येक कवर हेड के मोबाइल नम्बर पर एस.एम.एस भेजा गया है। प्रत्येक कवर के लॉग-इन आई०डी पर आवेदन फार्म, डाउनलोड करने की सुविधा दी गयी है। मेडिकल एण्ड फिटनेस सर्टिफिकेट, पे-इन-स्लिप आदि वेबसाइट पर डाउनलोड की सुविधा उपलब्ध है। मेडिकल एण्ड फिटनेस सर्टिफिकेट सरकारी एलोपैथिक पद्धति के चिकित्सक द्वारा मान्य होगा।