श्यामवीर सिंह साईकिल से 13 दिन में मथुरा से पहुंचे अयोध्या

सतीश कुमार

बाराबंकी /एक भक्त को भगवान श्री राम के दर्शन करने की ललक ऐसी लगी कि बिरौना जनपद मथुरा से साईकिल से चलकर लगभग 1100 किलोमीटर की यात्रा तय कर के 13 दिन में अयोध्या पहुंच गए! उस भक्त का नाम है श्याम वीर सिंह!
श्याम वीर सिंह ने यह यात्रा 16 जनवरी को प्रारंभ कर के 28 जनवरी को विरौना पहुंचे! बात करते हुए उन्होंने बताया कि जगह जगह भक्तों के द्वारा स्वागत किया गया और लगभग 100 किलोमीटर की यात्रा पर विश्राम किया! ‘कोशिश करने वालों की कभी हार नही होती, लहरों से डर कर नौका पार नही होती ! और यह श्याम वीर सिंह ने साबित कर दिखाया की भगवान श्री राम से मिलने की चाहत को कोई रोक नही सकता! 22 जनवरी को अयोध्या पहुँच कर भगवान् श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होकर दर्शन किया! वापस लौटते समय ए पी पैलेस लक्षबर बजहा बाराबंकी में विश्राम किया! फिर 28 जनवरी को निज निवास आश्रम शनि धाम बिरौना पहुंचे! जहाँ पहुँचते ही ग्रामीणों के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया!
इसके बाद श्याम वीर सिंह ने शनि धाम स्थित स्मारक में निदेशक सोनपाल जी के साथ दीनदयाल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया! श्याम वीर ने अपनी यात्रा का उद्धेश्य बताते हुए कहा कि वे हिंदू धर्म के सबसे पवित्र स्थानों में से एक अयोध्या श्री राम जन्मभूमि की यात्रा करना चाहते थे! उन्होंने बताया कि साईकिल से यात्रा करने का उनका उद्धेश्य लोगों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करना था! उन्होंने यह भी कहा कि साईकिल से 1100 किलोमीटर की यात्रा करना एक बड़ी चुनौती थी परन्तु श्री राम के दर्शन की लालसा लेकर चले अपने भक्त शकुशल यात्रा पूर्ण कराई! आगे उन्होंने इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि मै चाहता हूँ कि जैसे प्रभु श्रीराम अयोध्या में विराजमान हैं भव्य मन्दिर बना है वैसे ही मथुरा में श्री कृष्ण भगवान का भी मन्दिर बने !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *