बाराबंकी जिले मे दरियाबाद एक ही सीट से 6 बार विधायक और एक बार कृषि मंत्री बनकर राजा राजीव कुमार सिंह जो गौरव प्राप्त किया शायद ही कोई प्राप्त कर पाये l ऐसे नेता और अभिभावक की आज द्वितीय पूर्ण तिथि पर राजा राजीव कुमार सिंह के सुपुत्र राजा रितेश सिंह अपने पिताजी की श्रध्दान्जली अर्पित की l मौके पर उपस्थित राजा संजू सिंह विवेकानंद पांडे ब्लॉक प्रमुख दरियाबाद रेनू वर्मा ब्लाक प्रमुख सिरौली गौसपुर राधे लाल यादव बलराम यादव महमूदाबाद नैमिष सिंह जितेंद्र कुमार सिंह चमन सिंह एवं समस्त नेता गढ़ एवं हजारों की संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे और सभी ग्राम वासियों को कंबल वितरण किया गया
शत् शत् नमन राजा साहब अमर रहें l l
आदर्श उजाला प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट मुकेश यादव बाराबंकी