आदर्श उजाला ब्यूरो, पीलीभीत।
सांसद वरूण गांधी की अध्यक्षता में आम जनमानस की समस्याओं को गांधी सभागार में सुना गया। इस दौरान में सांसद ने जनपद की विभिन्न समस्याओं का संज्ञान लेते हुये उन्होंने जिलाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। जनसुनवाई दौरान विकासखण्ड बरखेडा के ग्राम भैसहा ग्वालपुर किसानों द्वारा आवारा पशुओं के द्वारा फसल को हानि पहुचाये जाने की समस्या से सांसद से अवगत कराया गया। उक्त समस्या का संज्ञान लेते हुये उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिये गये वहॉ पर बडी गौशाला का निर्माण कराया जाये और जनपद में जहॉ जहॉ आवारा पशुओं की संख्या ज्यादा हैं वहॉ पर गौशालाओं का निर्माण कराया, उन्हें गौशालाओं में भिजवाया जाये जिससे कि किसानों को आवारा पशुओं की समस्या से निजात मिल सके। इसके साथ ही ग्राम नावकूड में राशन की दुकान वर्तमान में रिक्त होने की समस्या से अवगत कराया गया। उक्त समस्या का संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी को निर्देश दिये ग्राम पंचायत में उचित दर विक्रेता के चयन हेतु खुली बैठक कर समस्या का शीघ्र से शीघ्र निस्तारण कराना सुनिश्चित कराया जाये। जिलाधिकारी ने आश्वसन देते हुये कहा राशन की दुकान का आवंटन 15 दिवस अन्दर निस्तारण करा दिया जायेगा। इसके साथ ही सांसद जी द्वारा जनपद की अन्य जन समस्याओं को सुना गया और सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये उक्त समस्याओं का पारदर्शिता के साथ समय से निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
इस दौरान जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, डीएफओ टाईगर रिजर्व, उप जिलाधिकारी, सांसद सचिव कमलकान्त, कार्यालय प्रभारी दीपक पाण्डेय, एम.आर. मलिक, सभासद सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।