डीएम ने कंपोजिट विद्यालय उदईपुर का किया आलोचक निरीक्षण, साथ ही ग्राम पंचायत निधि से विद्यालय में चल रहे निर्माण कार्यों का लिया जायजा
निरीक्षण के दौरान डीएम ने बीएसए को प्रधानाचार्य के विरुद्ध कार्रवाई करने का दिया निर्देश
बलरामपुर-: सदर विकासखंड के कम्पोजिट विद्यालय उदयपुर का डीएम डॉ महेंद्र कुमार ने औचक निरीक्षण किया गया। साथ ही निरीक्षण के दौरान डीएम ने मिशन कायाकल्प के तहत विद्यालय में ग्राम पंचायत निधि से क्लास में टाइल्स कार्य एवं स्मार्ट क्लास निर्माण कार्य, बच्चों के बैठने के लिए बनाए जा रहे टेबल एवं कुर्सी आदि का भी जायजा लिया। वही निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार ने विद्यालय परिसर में हैंड वास संचालित ना होने, परिसर में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था ना मिलने पर,कक्षा में समुचित प्रकाश की व्यवस्था ना होने पर नाराजगी व्यक्त की और बीएसए को प्रधानाचार्य के विरुद्ध कार्यवाही करने का निर्देश दिया। वही निरीक्षण के दौरान डीएम ने छात्रों से बात की एवं मिड डे मील में मिल रहे भोजन की गुणवत्ता जानी। साथ ही विद्यालय में डीएम ने टैब – लैब योजना की तैयारियों के बारे में परीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
वही इस निरीक्षण के दौरान सीडीओ संजीव कुमार मौर्य,बीएसए कल्पना देवी,बीडीओ बलरामपुर सागर सिंह,ग्राम प्रधान उदईपुर व अन्य संबंधित अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित रहें।