टिकैतनगर,बाराबंकी आदर्श नगर पंचायत टिकैतनगर में आज से श्री मद भागवत कथा का श्री गणेश भव्य कलश यात्रा से होगा।
आदर्श नगर पंचायत टिकैतनगर के श्री दुर्गा पूजा पंडाल पर आज से श्री मद भागवत कथा का श्री गणेश भव्य कलश यात्रा से होगा वही आयोजक त्रिजुगीनारायण यज्ञसेनी ने बताया कि श्री मद भागवत कथा का श्री गणेश भव्य कलश यात्रा से होगा जिसमें श्री जगन्नाथ स्वामी जी की कलश यात्रा श्री दुर्गा पूजा पंडाल से निकाली जाएगी जो नगर के चारो फाटक भ्रमण करके श्री दुर्गा पांडाल वापस पहुंचेगी तदोपरांत दोपहर 2 बजे साय 6 बजे तक श्री मद भागवत कथा का रसपान कथा व्यास पंडित अनुराग कृष्ण शास्त्री के मुखार बिंद से कराया जायेगा जो प्रतिदिन 4 फ़रवरी तक होगी जिसमें आप सभी पहुंचकर पुण्य के भागी बने।