आदर्श उजाला ब्यूरो, पीलीभीत।
सिल्वर लीफ होटल में रोटरी क्लब पीलीभीत की साधारण सभा की बैठक में आगामी वर्षों के लिए रोटरी क्लब पीलीभीत के अध्यक्षों का निर्विरोध चयन किया गया,, सर्वप्रथम रोटेरियन अश्विनी अग्रवाल ने डॉक्टर अनिल सक्सेना का नाम अध्यक्ष के लिए प्रस्तुत किया जिसको रोटेरियन एसपीएस संधू ने सेकंड किया।। इसके बाद रोटेरियन देवेश बंसल ने रो पंकज महातिया का नाम प्रस्तुत किया तथा रोटेरियन अतुल अग्रवाल ने सेकंड किया।। सब सम्मति से 2025 के लिए रो डॉक्टर अनिल सक्सेना का नाम तथा 2024 के लिए रोटेरियन पंकज महातिया का नाम निर्विरोध रोटरी क्लब पीलीभीत के अध्यक्ष के लिए चयन कर लिया गया।।इस अवसर पर रोटरी क्लब के संस्थापक श्री रविंद्र कुमार अग्रवाल ने मंच पर आकर दोनों अध्यक्षों को शुभकामनाएं दी तथा आगे क्लब को बढ़ाने का संदेश दिया ।।आज साधारण सभा की बैठक में रोटरी क्लब शरद मेला की समीक्षा भी की गई, जिसमें रोटरी क्लब अध्यक्ष तथा मेल। अध्यक्ष ने बताया कि रोटरी शरद मेला से हमें सारे खर्च निकालने के उपरांत लगभग 14 ल।ख रुपए की शुद्ध आय हुई है, जिसको कि हम समाज की सेवा में लगाएंगे ,इस पर सभी सदस्यों में करताल ध्वनि से स्वागत किया और सफल मेले के लिए मेला कमेटी अध्यक्ष डॉक्टर मनोज गुप्ता ,कमेटी संरक्षक परविंदर सिंह सैहमि ,अध्यक्ष राहुल अग्रवाल, सचिव अंशुल अग्रवाल को बधाइयां दी।। बैठक में रोटेरियन अरविंद गुप्ता, रोटेरियन रवि अग्रवाल ,रोटेरियन राकेश अग्रवाल, डॉक्टर सौरभ अग्रवाल, डॉक्टर राहुल शर्मा, डॉक्टर अमित सचान, डॉ एस के मित्रा ,डॉ आशीष अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल ,रवि देव शर्मा, विजय जायसवाल , Dr उपेंद्रनाथ मिश्रा आदि अनेकों रोटेरियन उपस्थित थे ,,रात्रि भोज उपरांत सभा का समापन हुआ।।