प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री एवं प्रभारी मंत्री वाराणसी जयवीर सिंह कल अपरान्ह से वाराणसी के दौरे पर रहेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार पर्यटन मंत्री 25 जनवरी को शाम तक सर्किट हाउस वाराणसी पहुंचेंगे। अगले दिन 26 जनवरी, 2024 को 75वें गणतंत्र दिवस 2024 समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। यह कार्यक्रम पुलिस लाइन वाराणसी में पूर्वान्ह 09ः30 बजे से आयोजित किया गया है।
इसके उपरान्त पर्यटन मंत्री पूर्वान्ह 11ः00 बजे वाराणसी से प्रस्थान कर अपरान्ह लखनऊ पहुंचेंगे।