*संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह (आदर्श उजाला -गैड़ास बुजुर्ग)*
उतरौला(बलरामपुर)
मुसलमानों के खलीफा हजरत अली के यौमे पैदाइश पर गुरुवार को उतरौला में जुलूस-ए अली निकाला जाएगा। जो दोपहर दो बजे मोहल्ला रफी नगर से निकलकर नगर के मुख्य मार्ग से होता हुआ मोहल्ला पटेल नगर में संपन्न होगा। जुलूस में शिया व सुन्नी दोनों संप्रदाय के लोग शामिल रहेंगे। जानकारी इमामिया ट्रस्ट अध्यक्ष ऐमन रिजवी व प्रवक्ता नुसरत हुसैन ने दिया। हर साल अरबी माह रजब की 13 तारीख को हजरत अली का जन्मदिन मनाया जाता है।