बाराबंकी के लोधेश्वर धाम महादेवा पहुंचकर राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने किया जलाभिषेक

 

अयोध्या धाम में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने आज लोधेश्वर महादेव के महादेवा मंदिर पहुंचकर आदि देव महादेव का जलाभिषेक कर परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान में सम्मिलित हुए। पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संसदीय कार्य शिक्षा चिकित्सा परिवार कल्याण एवं मातृ शिशु कल्याण राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत की सरकार पुनः बनाएगी। उन्होंने सपा मुखिया पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विनाश काले विपरीत बुद्धि की कहावत इन पर सही साबित हो रही है। पिछले चार चुनाव से जनता का प्यार व आशीर्वाद जिस प्रकार मिल रहा है। वह अपने आप में परिलक्षित कर रहा है कि प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में सर्वांगीण विकास हो रहा है। आने वाले लोकसभा चुनाव में प्रदेश की 80 सीटों पर भाजपा प्रचंड बहुमत से जीतेगी। विरोधी पार्टियों के लिए यह करारा जवाब होगा कि विकास हो रहा है या नहीं। लोगों के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महादेवा में रात्रकालीन चिकित्सक तैनात किए जाने की शिकायती पत्र को संज्ञान में लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को डॉक्टर की तैनाती किए जाने के निर्देश दिए। अतिथि ग्रह बुढ़वल पहुंचकर पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी व संबंधित विभागीय अधिकारियों व कर्मचारीयों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डाक बंगले पर पहुंचते ही सुरक्षा कर्मियों के द्वारा सलामी दी गई। स्वच्छता अभियान में पूर्व विधायक शरद अवस्थी सीएमओ अवधेश यादव एसडीएम नागेंद्र पांडे पुलिस क्षेत्र अधिकारी हर्षित चौहान थाना प्रभारी निरीक्षक रत्नेश पांडेय ग्राम प्रधान राजन तिवारी अनिल अवस्थी अमरीश सहित संबंधित विभागीय अधिकारी कर्मचारी व भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *