श्रीराम जन्मभूमि की प्रथम कारसेवा 1990 में शहीद हुये अयोध्या धाम के कारसेवकों के परिजनों को विहिप प्रवक्ता शरद शर्मा ने श्रीराम लला के प्राणप्रतिष्ठा का दिया निमंत्रण।

अयोध्या(17जनवरी)
जानमोहम्मद ब्योरो चीफ आर्दश उजाला जिला बलरामपुर/जिला संवाददाता मोहम्मद अली शाह/संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह गैड़ासबुजुगं/समीर संवाददाता श्रीदत्तगंज बाजार आर्दश उजाला जिला बलरामपुर

श्रीराम जन्मभूमि कारसेवा 30अक्टूबर वा 2नवंबर1990 को अयोध्या धाम के वासुदेव गुप्ता, रमेश पांडेय, राजेंद्र धरकार पुलिस की गोली से मारे गये थे,जिनके परिजनों गायत्री पांडेय, संदीप गुप्ता वा अनीता धरकार को बाईस जनवरी को होने वाले प्राणप्रतिष्ठा का आमंत्रण दिया गया।
विहिप प्रवक्ता शरद शर्मा ने बताया कि लंबे कालखंड के उपरांत आज संपूर्ण देश राममय हो रहा है,भगवान राम अपने पावन जन्मस्थान पर विराजमान होने जा रहे हैं,इस पावन पल के साक्षी शहीद कारसेवकों का परिवार होगा।जिनके अपनो ने रामकाज के लिए अपनो ने प्राणों की आहूति दी है।
यह महाआंदोलन उन शहीदों के बिना कभी पूर्ण नही हो सकता था।स्वतंत्रता के पश्चात इतना बड़ा धार्मिक स्वतंत्रता का यह आंदोलन युगों तक लोगों को स्मरण रहेगा,जिसके लिये लगभग छः सौ वर्ष लग गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *