उत्तर प्रदेश सरकार ने पशु चिकित्सालयों/पशु सेवा केन्द्रों के सुदृढ़ीकरण के लिए अनुसूचित जातियों के लिए विशेष घटक योजना के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष में 510.00 लाख (रूपये पॉच करोड़ दस लाख मात्र) की धनराशि स्वीकृति की है। यह योजना 60 प्रतिशत केन्द्र पोषित है। इस संबंध में पशुधन विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है।
शासनादेश में निदेशक रोग नियंत्रण एवं प्रक्षेत्र, पशुपालन विभाग द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा गया है कि स्वीकृत की जा रही धनराशि का व्यय राज्य सरकार तथा भारत सरकार द्वारा अनुमोदित कार्ययोजना के अनुसार योजना की गाइडलाइन्स का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए किया जायेगा।