आदर्श उजाला ब्यूरो, पीलीभीत।
भारत विकास परिषद नगर पीलीभीत के सभी सदस्यों ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर तथा रामलला के 22 जनवरी की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में धार्मिक स्थलों की सफाई स्वच्छता अभियान की शुरुआत स्थानीय पुरातन जसवंनत्री मंदिर प्रांगण से शुरू की।। भारत विकास परिषद के जिला प्रभारी डॉक्टर अनिल सक्सेना ने बताया कि आज सुबह 9:30 पर जसंनतीदेवी मंदिर प्रांगण में परिषद अध्यक्ष सौरभ सक्सेना तथा प्रांतीय पर्यावरण स्वच्छता संयोजक अनिल मै नी के नेतृत्व में भारत विकासपरिषेद सदस्यों का समूह नगर पालिका सफाई व्यवस्था प्रमुख आबिद अली तथा सफाई नायक के देखरेख में सभी ने मंदिर प्रांगण की सफाई व्यवस्था और स्वच्छता कार्यक्रम को कठिन मेहनत के साथ पूरा किया।। मंदिर प्रांगण में भक्तों द्वारा भंडारा करनेके उपरांत विभिन्न स्थान पर सैकड़ो पत्तल, प्लास्टिक की ग्लास , बोतले आदि को एक जगह इकट्ठा किया गया और उसके बाद नगर पालिका की ट्राली में भरा गया ,,आज के कार्यक्रम के लिए नगर पालिका अध्यक्ष आस्था अग्रवाल ने भारत विकास परिषद की सराहना की और उनसे आगे भी नगर पालिका के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सफाई स्वच्छता व्यवस्था में साथ देने का आवाहन किया ।।कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती गीता मिश्रा , विनीत भी मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त केंद्र सरकार के स्वच्छता जिला प्रमुख अनुज गुप्ता भी साथ रहे।। सफाई कार्यक्रम के उपरांत एक स्वच्छता के संबंध में विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया ।।जिसमें लक्ष्मीकांत शर्मा ,गीता मिश्रा, डॉक्टर अनिल सक्सेना, अनिल मेंनी जी ने अपने विचार प्रस्तुत किया।। परिषद सचिव चौधरी सुधीर कुमार सिंह ने सभी की इच्छा अनुसार घोषणा की भारत विकास परिषद माह के प्रत्येक द्वितीय मंगलवार को धार्मिक स्थलों की स्वच्छता व्यवस्था को अपने नजरों से देखकर वहां पर स्वच्छता का भरपूर कल रखेगी और सभी लोग वहां जाकर स्वच्छता कार्यक्रम को संपन्न करेंगे और सफाई व्यवस्था बनाए रखेंगे ।।आज के कार्यक्रम में परिषद सदस्य वी के कपूर, संजय जिंदल ,स्वतंत्र देवल, नगर पालिका के अनेक कर्मचारी भी साथ में रहे।।