विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम मे लाभार्थियो को प्रमाण पत्र किए गए वितरित

 

दौलतपुर ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का किया गया आयोजन

बाराबंकी 15 जनवरी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज विकास खंड हरख की ग्राम पंचायत दौलतपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान श्री अतुल वर्मा, पद्मश्री श्री राम शरण वर्मा तथा प्रवक्ता अनुज वर्मा ने क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा श्री राकेश पटेल को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
इस अवसर पर श्री राकेश पटेल ने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा गरीबों के लिए तमाम योजनाएं चलाई जा रही है, जैसे निःशुल्क राशन वितरण तथा प्रधानमंत्री आवास, किसान सम्मान निधि योजना उज्जवला गैस कनेक्शन का लाभ दिया जा रहा है।
कार्यक्रम मे पदमश्री किसान रामसरन वर्मा ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार जन-जन के आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है, जिसका लोग पात्रता के आधार पर लाभ उठा रहे हैं। ग्राम प्रधान अतुल वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री का संकल्प है कि समाज के अन्तिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को योजनाओं का लाभ देकर विकास की मुख्य धारा में जोड़ना है। कार्यक्रम मे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, आयुष्मान कार्ड, पीएम कुसुम योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृत/प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
इस अवसर पर बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसका वहां पर उपस्थित सभी लोगों ने बहुत सराहना की।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक ने लाभार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ आप लोगों को मिल रहा है अथवा नहीं जिस पर लाभार्थियों ने हां में जवाब दिया। इस पर उन्होंने कहा कि जिन लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है वह अपना रजिस्ट्रेशन करा लें ताकि सरकार द्वारा दिया जा रहा लाभ उन्हें प्राप्त हो सके।
कार्यक्रम के तहत एलईडी वैन के माध्यम से सरकार की योजनाओ के प्रचार प्रसार के साथ ही आज स्वास्थ्य शिविर में लोगों की जांच की गयी। पीएम उज्ज्वला के तहत नये व्यक्तियों का नामांकन किया गया। ड्रोन से नैनौ युरिया, डीएपी, का प्रर्दशन किया गया और बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण, पीएम किसान योजना में नया पंजीकरण, ई-के0वाई0सी0 की सुविधाओं से ग्रामवासियों को आच्छादित किया गया।
कृषि विभाग द्वारा जागरूकता स्टॉल लगाते हुए विभिन्न कृषि, कृषक आधारित योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कृषि विभाग द्वारा मृदा परीक्षण, प्राकृतिक खेती, श्री अन्नध्मिलेट्स की उपयोगिता, स्थानीय कृषि उत्पादन संगठनों के उत्पादन के प्रति प्रदर्शनी रबी अभियान के अन्तर्गत प्रगतिशील कृषकों द्वारा उच्च उत्पादकता प्राप्त करने हेतु संवाद कार्यक्रम किया गया।
स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत स्टॉल के माध्यम से चिकित्सा परीक्षण एवं आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया। पशुपालन विभाग के स्टॉल के अन्तर्गत पशुओं सामयिक टीकाकरण व रोगों के बारे में कृषकों को जागरूक किया गया। आपूर्ति एवं विपणन विभाग के स्टॉल के अन्तर्गत पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गतन निःशुल्क राशन एवं पीएम उज्ज्वला योजना पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक श्री श्रवण कुमार, जिला कृषि अधिकारी श्री राजित राम, विकास शील कृषक पद्मश्री श्री राम शरण वर्मा, ग्राम प्रधान श्री अतुल वर्मा व प्रवक्ता अनुज वर्मा सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *