मोहम्मद इसराईल शाह संवाददाता आदर्श उजाला (गैड़ास बुजुर्ग)
सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला के सभागार में छ दिवसीय एजुकेटर प्रशिक्षण का शुभारंभअपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीपी सिंह व अधीक्षक डॉक्टर सीपी सिंह ने संयुक्त रूप से गीता काट कर किया। दर्शनी भारती, रूबी देवी,सोनम,उजाला,श्रीकांत,शिवम तिवारी ,सुरेन्द्र कुमार युवराज सहित कुल 32 प्रशिक्षुओं ने प्रशिक्षण में प्रतिभा किया।
प्रशिक्षक एएनएम पूजा यादव एवं अनुपम सिंह ने पियर एजुकेटरों को अपने चयनित क्षेत्रों में हिंसा, मादक पदार्थो के सेवन, बाल विवाह, लैंगिक असमानता, प्रजनन, किशोर एवं किशोरियों के स्वास्थ्य सम्बंधी समाज को जागरूक करने के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान किया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी पी सिंह ने कहा कि
किशोर, किशोरियों के प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य संबंधी सीएचसी सभागार में पियर एजुकेटर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की जानकारी देना था। इसके अंतर्गत प्रत्येक गांव से किशोर-किशोरियां पियर एजुकेटर के रूप में चयनित किए गए हैं। जो गांव के अन्य किशोर-किशोरियों के बीच स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता फैलाने का कार्य करेंगे।
अधीक्षक डॉ चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि
पीयर एजुकेटर एक प्रशिक्षित होने के बाद अपने पीयर्स की किशोरावस्था से जुड़े हुए महत्वपूर्ण मुद्दों को समझने, सीखने में सहायता करेंगें । पीयर एजुकेटर, समाज में एक विश्वस्त मित्र की भूमिका निभाएंगे। 10 और 19 वर्ष के बीच के किशोर, किशोरियों को लिंग, जाति, धर्म या वैवाहिक स्थिति के भेद के बिना पहचानना और उन तक पहुंच बनाने में सहायक सिद्ध होंगे। इस मौके पर डॉ ए के शुक्ला, डीआईओ लाल बाबू मौर्य, बैम वी के तिवारी समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।