उतरौला बलरामपुर
काजी सुहेल अहमद संवाददाताउतरौला/कलीम अहमद संवाददाता आर्दश उजाला जिला बलरामपुर
गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले साजिदा हॉस्पिटल के अध्यक्ष डॉक्टर एहसान खान व उनके भाई अत्ताउल्लाह खान हर जरूरतमंदों की मदद हमेशा करते नजर आते रहे है रात के अंधेरे में जरूरतमंदों को कंबल वितरण कर रहे थे इससे पहले भी उतरौला में जब लॉकडाउन लगा था तो सबसे ज्यादा सहायता सजदा हॉस्पिटल के डायरेक्टर द्वारा ही की गई थी हर सामाजिक कार्य में वह बहुत बड़ चढ़कर सबसे आगे रहते हैं उनके इस कार्य से लोगों में काफी उनके प्रति सम्मान देखने को मिलता है करीब ढाई सौ लोगों को कंबल वितरण किया गया जो साजिदा हॉस्पिटल के बैनर तले किया गया है