पूर्वांचल विकास निधि के अंतर्गत गोण्डा की 08 परियोजनाओं हेतु 1154.23 लाख रुपये अवमुक्त

 

प्रदेश सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में पूर्वांचल विकास निधि के अन्तर्गत जनपद गोण्डा की 08 परियोजनाओं के क्रियान्वयन हेतु 1154.23 लाख रुपये अवमुक्त किये हैं। अवमुक्त की गई धनराशि मुख्य विकास अधिकारी, गोण्डा के निवर्तन पर रखी गयी है।
नियोजन विभाग ने इस संबंध में आवश्यक आदेश जारी कर दिये हैं। आदेशानुसार ठठकउवा पक्की सड़क से ब्रम्हबाबा स्थान होते हुए महापुरवा तक सम्पर्क मार्ग हेतु 101.33 लाख रुपये, रेरूआ सूदेवीर बाबा के सामने रोड से हुलासपुरवा होते हुये राधा नगर रूपीपुरवा से कंधईपुरवा रोड तक सम्पर्क मार्ग हेतु 143.89 लाख रुपये, इटियाथोक खरगूपुर मार्ग से चौरी परिहार मार्ग से चौरी परिहार कोरियनपुरवा, चर्मुभुजपुरवा, महेशपुर, मिश्रनपुरवा होते हुये भवनियापुर महराजगंज मार्ग तक सम्पर्क मार्ग हेतु 312.14 लाख रुपये तथा बिहुरी महेशभारी मुख्य मार्ग से सोमरही गोविन्दपुर गोपालपुर खालसा गोपलपुर माफी खपड़ाडीह लालपुर जोलहनडीह सम्पर्क मार्ग हेतु 157.17 लाख रुपये अवमुक्त किये गये हैं।
इसी प्रकार गोण्डा जिले के ग्राम सभा छावनी सरकार जेलरोड गोण्डा तक सम्पर्क मार्ग हेतु 64.92 लाख रुपये, गोण्डा बेलसर किमी0 14 से प्राथमिक उच्च विद्यालय चिरेबसना होते हुये रामदीनपुरवा, धरूकनपुरवा हिलालपुर सम्पर्क मार्ग हेतु 96.81 लाख रुपये, उत्तरी भवानी मार्ग से बरौली परवारपुरवा अहिरनपुरवा, बनुआ बरौली तक सम्पर्क मार्ग हेतु 109.59 लाख रुपये तथा रायपुर हनुमान मंदिर से रामपाल पुरवा बहुबन, पश्चिमी स्कूल तक सम्पर्क मार्ग हेतु 168.38 लाख रुपया अवमुक्त किये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *