थाना गैड़ास बुजुर्ग पुलिस टीम द्वारा फरार बैंक मैनेजर को किया गिरफ्तार

 

संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह
गैड़ास बुजुर्ग
‍ प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक धुसवा इटईरामपुर के बैंक मैनेजर द्वारा 18, 47,500 गबन करने के संबंध में थाना गैड़ास बुजुर्ग पर मुकदमा संख्या 1/2024 धारा 409 भा०द०वि० पंजीकृत किया गया था । उक्त घटना के खुलासे का सख्त निर्देश प्रभारी निरीक्षक गैड़ास बुजुर्ग को दिया गया था दिनांक 8.1.2024 को थाना क्षेत्र मुच्चीपाड़ा कोलकाता में होटल पदमा 30 ए अचार्य जगदीश चंद्र बोस रोड कोलकाता 700014 नियर सियालदह स्टेशन से गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया गया पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उक्त रूपों का गबन मेरे द्वारा ऑनलाइन सट्टा क्रिकेट गेम में खेलकर हार गया है

अभियुक्त का विवरण
सूरज कुमार पुत्र शंकर लाल शाह उम्र करीब 30 वर्ष निवासी सुभाष नगर थाना कस्बा जनपद पूर्णिया बिहार
बरामद का विवरण अभियुक्त सूरज कुमार उपरोक्त से₹1500 नगद, नोकिया मोबाइल कीपैड सेट, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड 8 अदद,आधार कार्ड ,पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन पेपर गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम उप निरीक्षक राजकुमार,उप निरीक्षक कर्मवीर सिंह (सर्विलांस सेल), हेड कांस्टेबल जगदीश राय, कांस्टेबल सौरभ सिंह कॉन्स्टेबल अखिलेश कुमार (सर्विलांस सेल)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *