उत्तर प्रदेश के जिला पीलीभीत में आज दिनांक 1/4 /2023 को माहे रमजान उल मुबारक के मौके पर मस्जिद मन सुरियान में जश्न ए कुरान ए पाक मनाया गया हाफिज कारी इसरार हुसैन अशर्फी साहब ने मस्जिद मन सुरियन मै कुराने पाक सुनाया और मस्जिद के तमाम कमेटी के लोगों ने जश्न ए कुरान ए पाक के मौके पर मस्जिद के इमाम साहब हाफिज कारी इसरार हुसैन अशर्फी साहब को एक बुलेट बाइक देकर खुशी का इजहार किया हाफिज कारी इसरार हुसैन साहब ने देश के लोगों की और देश की चैन अमन की दुआएं की इस मौके पर गुड्डू उस्मानी बॉबी उस्मानी शकील विकी यूनुस मंसूरी इदरीश अंसारी सोनी बॉर्बी शाहिद भाई फुरकान अंसारी अरशद अली पत्रकार निजाकत अली हाफिज अफजाल हाफिज यामीन हाफिज मेराज जिला अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ गुड्डू मंजर खा आदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे
*ज़िला संवाददाता गोपाल शर्मा की खास रिपोर्ट*
आदर्श उजाला लाइव न्यूज़
पीलीभीत से