संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह
गैडास-बुजुर्ग उतरौला (बलरामपुर) टैक्सी स्टैंड वसूली शुरू कराये जाने,प्रधानमन्त्री आवास योजना के लाभार्थियों का दो वर्षों से रुका हुआ किश्तों का भुगतान कराए जाने, कैंप लगाकर लाभार्थियों को वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेन्शन योजना से आच्छादित कराए जाने, गृहस्थी राशन योजना के तहत लाभार्थियों का नया राशन कार्ड बनवाये जाने की मांग को लेकर उतरौला नगर के सभासदों ने अमृत योजना पानी टंकी भूमि पूजन में पहुंचे जिलाधिकारी अरविंद सिंह को मांग पत्र सौंपा।
सभासदों ने जिलाधिकारी को बताया कि उपरोक्त समस्याओं का समाधान न होने से नगर वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। टैक्सी स्टैंड वसूली न होने से नगर पालिका को राजस्व की काफी क्षति हो रही है। नगर के तमाम पात्र व्यक्तियों का नया राशन कार्ड नहीं बन पा रहा है। नया राशन कार्ड न बनने से पात्रों का दबाव सभासदों को झेलना पड़ता है। सभासद मोहम्मद शरीफ, राजेन्द्र प्रसाद सैनी, मोहम्मद शकील, अबू तोरब शाह, मोहम्मद रिजवान, अल्ताफ अहमद, मनीष कौशल, हैदर कुरैशी, शुभम चौरसिया, विकास गुप्ता,नीरज गुप्ता, दुर्गेश कुमार समेत अन्य सभासद मौजूद रहे।