खबर तहसील अमरिया से बूथ सशक्तिकरण अभियान ”
शक्ति केंद्र सत्यापन अधिकारी कार्यशाला” कार्य योजना के तहत आदरणीय श्रीमान डी०पी० भारती जी प्रदेश मंत्री/जिलाप्रभारी पीलीभीत (127-विधानसभा ) सत्यापन अधिकारी के निर्देशानुसार आज *ग्राम- नवादा श्यामपुर* में बैठक करके कार्य को गति प्रदान करते हुये । इस अवसर पर लोकप्रिय जिलामंत्री भाजपा श्रीमान मंगली प्रसाद वर्मा जी, मण्डल अध्यक्ष भाजपा जहानाबाद/सत्यापन अधिकारी श्रीमान जय जय राम राजपूत जी, मण्डल अध्यक्ष ओ०बी०सी०, मोर्चा जहानाबाद / *सत्यापन अधिकारी श्रीमान शुभम राजपूत जी* , श्रीमान मेवा राम जी (सत्यापन अधिकारी) सेक्टर संयोजक श्रीमान भरत राम जी , सक्रिय कार्यकर्ता मोहित राजपूत जी , कृष्ण पाल सिंह जी , मोहित कुमार , चंद्रसेन जी और *सभी टीम* एवं साथ भाजपा के जेष्ठ-श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे। और समस्त जनों को सरल एप्प डाउनलोड करने और कराने के लिए कहा ।
*मोहम्मद तौसीर*
*तहसील प्रभारी*
*आदर्श उजाला लाइव न्यूज़*
*पीलीभीत से*