पीलीभीत के न्यूरिया हुसैनपुर सहकारी संघ चुनाव शांति पूर्वक ढंग से सफल हो गया। पीलीभीत के नगर पंचायत न्यूरिया हुसैनपुर
स्थित किसान सहकारी समिति कार्यालय पर चुनाव अधिकारी ने चुनाव परिणाम घोषित किया
बताते चलें कि कल दिनांक 30 मार्च को किसान सहकारी समिति के डायरेक्टेर का चुनाव हुआ।
आज 31 मार्च 2023 को किसान सहकारी समिति के अंतर्गत सभापति का चुनाव कराया गया।
इस चुनाव में अलीम गोल्डन ने सभापति का चुनाव निर्बिरोध जीत हासिल की !!
सभी समर्थको में खुशी की लहर है। सहकारी समिति परिसर में शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगने लगा जिसमें नगर पंचायत चेयरमैन पति न्यूरिया हुसैनपुर अब्दुल फयूम वोडा भाई मोहम्मद सद्दाम सभासद अब्दुल सत्तार अब्दुल अलीम मौजूद रहे!!
*मोहम्मद तौसीर*
*तहसील प्रभारी*
*आदर्श उजाला लाइव न्यूज़*
*पीलीभीत से*