आगामी 15 जनवरी को बीकेटी में पं० दीनदयाल उपाध्याय वृहद पशु आरोग्य मेला/शिविर (मण्डल स्तर पर) का आयोजन

 

जनपद लखनऊ के विकासखण्ड बी०के०टी० के ग्राम मण्डौली में पं० दीनदयाल उपाध्याय वृहद पशु आरोग्य मेला/शिविर (मण्डल स्तर पर) का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दिनांक 15 जनवरी, 2024 प्रातः 08ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक किया जा रहा है। मेले में जनपद के पशुपालकों को विभाग द्वारा विभिन्न सुविधायें उपलब्ध करायी जायेंगी।
यह जानकारी आज यहां लखनऊ के मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा0 सुरेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि शिविर में रोगी पशुओं का अति विशिष्ट उपचार एवं औषधि वितरण, रोग ग्रस्त पशुओं का अल्ट्रासाउण्ड, मशीन द्वारा जांच, पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान एवं बॉझपन समस्या का निवारण, पशुओं की लघु शल्य चिकित्सा, निःशुल्क पशु टीकाकरण, पशुधन बीमा की सुविधा दी जायेगी।
मुख्य पशुचिकित्साधिकारी ने बताया कि मेले में पशुपालकों को पशुओं की उन्नत तकनीक की वैज्ञानिकों द्वारा जानकारी, मेले/शिविर में पंजीकृत पशुपालकों को पशुओं को निशुल्क कृमिनाशक दवापान, खनिज लवण (मिनरल मिक्सचर) तथा सकेन्द्रित पशु आहार उपलब्ध कराया जायेगा, पशुपालन के क्षेत्र में उद्यमिता के अवसर की जानकारी, अन्य विभागों यथा कृषि, उद्यान मत्स्य आदि के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी।
डा0 कुमार ने जनपद के समस्त पशुपालकों से अपील करते हुए कहा है कि मेले/शिविर में अपने अधिक से अधिक पशुओं को लाकर मेले में विभाग द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं का लाभ उठायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *