बिना अनुमति के हरे पेड़ काट रहे 05 अभियुक्त को 02 अदद पिकप, 01 अदद मोटरसाइकिल व 2 अदद रस्सा के साथ किया गिरफ्तार।

 

जानमोहम्मद ब्योरो चीफ आर्दश उजाला जिला बलरामपुर/जिला संवाददाता मोहम्मद अली शाह संवाददाता उतरौला काजी सुहेल अहमद/संवाददाता इसराईल शाह संवाददाता गैड़ासबुजुगं/संवाददाता समीरश्रीदतगंज बाजार बलरामपुर*

श्री राजकरन नय्यर श्रीमान पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अतुल कुमार सोनकर के निर्देशन व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी रूदौली श्री सत्येन्द्र भूषण तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष पटरंगा श्री ओमप्रकाश मय फोर्स द्वारा आज दिनांक 07.01.24 को मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम जरायलखुर्द थाना पटरंगा जनपद अयोध्या को बिना अनुमति के हरे आम,नीम व बड़हल के पेड़ काटने के सम्बन्ध मे अभियुक्त 1. शौकत अली पुत्र अब्दुल शकूर नि0ग्राम भेलसर थाना रुदौली जनपद अयोध्या 2. फूल चन्द्र राजपूत पुत्र भोले 3. धर्मराज पुत्र सद्दन रावत निवासीगण उसरहा का पुरवा मजरे फिरोजपुर थाना रुदौली जनपद अयोध्या 4. राजेन्द्र सोनकर पुत्र राम तीरथ 5. धर्मवीर पुत्र आशाराम निवासीगण मीरमऊ थाना बाबा बाजार जनपद अयोध्या को गिरफ्तार किया गया है मौके से 02अदद पिकप व 01 अदद मोटरसाइकिल 03 अदद मोबाइल व 44,250 रुपये की बरमादगी की गयी है । उक्त घटना के सम्बन्ध मे अभियुक्तगणो के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 004/2024 धारा 4/10 उ0प्र0 ग्रामीण एवं पर्वतीय वन संरक्षण अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता*-
1. शौकत अली पुत्र अब्दुल शकूर नि0ग्राम भेलसर थाना रुदौली जनपद अयोध्या
2. फूल चन्द्र राजपूत पुत्र भोले नि0 उसरहा का पुरवा मजरा फिरोजपुर थाना रुदौली जनपद अयोध्या
3. धर्मराज पुत्र सद्दन रावत नि0 उसरहा का पुरवा मजरे फिरोजपुर थाना रुदौली जनपद अयोध्या
4. राजेन्द्र सोनकर पुत्र राम तीरथ नि0 मीरमऊ थाना बाबाबाजार जनपद अयोध्या
5. धर्मवीर पुत्र आशाराम नि0 मीरमऊ थाना बाबाबाजार जनपद अयोध्या

*बरामदगी का विवरण*- 1. 01अदद पिकप नं0 यूपी 42 बीटी 1095 2. 01अदद पिकप यूपी 42 बीटी 9231 3.01अदद मोटरसाइकिल यूपी 42 एएस 0647 4. 03 अदद मोबाइल 5. 44,250 रुपये 6. हरे आम के 12 बोटे 7. हरे नीम के 10 बोटे 8. बड़हल के 03 बोटे
*गिरफ्तार/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण*-
1. थानाध्यक्ष ओम प्रकाश थाना पटरंगा जनपद अयोध्या
2. उ0नि0 कमलेश कुमार सरोज थाना पटरंगा जनपद अयोध्या
3. का0 सुनील पटेल थाना पटरंगा जनपद अयोध्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *