बाबा का कहना है कि सरकार को तत्काल भारत देश को हिंदू राष्ट्र घोषित कर देना चाहिए। जिससे हिंदुओं के साथ-साथ विश्व का भी कल्याण हो ।बाबा मुकुंदपुरी 84 दिनों तक 24 घंटे अपने पैरों पर खड़े होकर तपस्या कर रहे हैं ।इससे पहले भी बाबा जी ने कई मांगों को लेकर के तपस्या की है कुछ दिन पहले मैथ की जमीन वाइट कब्जादारों द्वारा कब जय जाने को लेकर बाबा ने जिंदा समझ लेने की घोषणा कर दी थी इसके बाद प्रशासन के हाथ पैर फूल गए थे और तत्काल एसडीएम के आश्वाशन के बाद जिंदा समाधि की हठ को छोड़ा था।फिलहाल बाबा का कहना है की हिंदू धर्म से ही विश्व का कल्याण संभव है।इसलिए भारत देश को हिंदू राष्ट्र घोषित कर देना चाहिए और अन्य देशों में भी हिंदू धर्म का प्रचार प्रसार करना चाहिए।फिलहाल बाबा की तपस्या जारी है अब देखने वाली बात यह होगी कि सरकार बाबा की बात सुनती है की नही।