विकसित भारत संकल्प यात्रा में सांसद प्रतिनिधि यूपी सिंह व भाजपा जिला उपाध्यक्ष राम करन मिश्रा,संतोष कुमार सिंह, भारत नरेश सिंह के साथ ग्रामीणों ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया।

सादुल्लाह नगर ( बलरामपुर ) जानमोहम्मद ब्योरो चीफ आर्दश उजाला जिला बलरामपुर/जिला संवाददाता मोहम्मद अली शाह संवाददाता गैड़ासबुजुगं मोहम्मद इसराईल शाह संवाददाता समीरश्रीदतगंज बाजार काजी सुहेल अहमद संवाददाता उतरौला कलीम अहमद संवाददाता आर्दश उजाला महुवाबाजार की संयुक्त टीम द्वारा

विकास खण्ड रेहरा बाज़ार के ग्राम पंचायत इटवा में संतोष कुमार सिंह पिंकू के संयोजन में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद गोंडा प्रतिनिधि यूपी सिंह ने शौचालय आवास,उज्जवला,आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि के लाभार्थीयों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर यूपी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकसित भारत का सपना साकार होने जा रहा है. सरकार की योजनाओं का लाभ गांव-गांव तक प्रत्येक नागरिक को लाभ मिल रहा है. विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन ही इसलिए किया गया है ताकि अगर किसी पात्र व्यक्ति को लाभ नहीं मिल रहा तो इस यात्रा के दौरान वह अपना पंजीकरण कराकर योजना का लाभ ले सकता है.
रामकरन मिश्रा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य यह है की आजादी के 100 वर्ष पूरे होने पर भारत को विश्व में अग्रणी विकसित राष्ट्रों में शामिल किया जाना है ।
26 जनवरी तक चलने वाले इस अभियान में केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी मिलने के साथ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मौके पर लाभ प्रदान किया जायेगा. प्रधानमंत्री ने प्रत्येक वर्ग के लिए योजनाएं शुरू की हैं, जनधन योजना से प्रत्येक व्यक्ति को बैंक से जोड़ा गया है, उज्ज्वला योजना से महिलाओं को धूंआ से मुक्ति मिली है, गरीब परिवारों को निःशुल्क खाद्यान्न की सुविधा मिल रही है।किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है। इस अवसर पर भारत नरेश सिंह, संतोष सिंह, ऋषि सिंह, राजकुमार गुप्ता, मोहम्मद असदुल्लाह, अजय सिंह, संजय, विपिन कुमार सिंह, समीर सिंह,माता प्रसाद सिंह, आनंद मिश्रा, मोनू सिंह, उमानाथ तिवारी, सुरेंद्र नाथ द्विवेदी,राजेश सिंह, ओम प्रकाश जायसवाल, आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *