आर0ओ0 मुख्यालय/तहसील मुख्यालय में ई०वी०एम० प्रदर्शन केन्द्रों (EDC) के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम की शुरूआत 10 जनवरी से कराएं जाए-जिला निर्वाचन अधिकारी

 

जिला संवाददाता मोहम्मद अली शाह

दिनांक 06 जनवरी, 2024

बलरामपुर-आर0ओ0 मुख्यालय/तहसील मुख्यालय में ई०वी०एम० प्रदर्शन केन्द्रों (EDC) के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम की शुरूआत दिनांक 10-01-2024 से तथा मोबाइल प्रदर्शन वैन (MDV) के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम दिनांक 25-01-2024 से प्रारम्भ करते हुए फरवरी माह के अन्त तक समाप्त किये जाने एवं निर्धारित प्रारूपों पर सूचनाएं उपलब्ध कराये जाने के निर्देश जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविन्द सिंह द्वारा दिये गये है।

उन्होंने कहा कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद मुख्यालय एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर (तहसील स्तर) पर ई०वी०एम०/ वी०वी०पैट का प्रदर्शन केन्द्र (Demonstration Center) दिनांक 10-01-2024 से स्थापित करायेगें।
जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट परिसर, बलरामपुर में जिला पंचायत राज अधिकारी/नोडल अधिकारी ई०वी०एम० तथा तहसील स्तर पर सम्बन्धित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उपजिलाधिकारी/सहायक रिटर्निंग आफिसर द्वारा तत्काल ई०वी०एम०/वी०वी०पैट का प्रदर्शन केन्द्र (Demonstration Center) स्थापित कराये जाने की कार्यवाही पूर्ण कर ली जाय। प्रदर्शन एवं जागरूकता हेतु रखे जाने वाले ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट के सुरक्षित भण्डारण एवं रख-रखाव के संबंध में आयोग द्वारा निर्धारित एसओपी का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु मतदाताओं को जागरूक/ प्रशिक्षित किये जाने हेतु एम-3 माडल की ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट तथा पावर पैक बैटरी, पेपर रोल प्रभारी अधिकारी ईवीएम/जिला पंचायत राज अधिकारी, बलरामपुर द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी, जिसकी सूचना पृथक से दी जायेगी।
ई०वी०एम०/वी०वी०पैट की सुरक्षा के दृष्टिगत प्रशिक्षण खुले आसमान के नीचे धूप में अथवा हाईलोजन लैम्प के नीचे किसी भी दशा में न किया जाये। वी०वी०पैट के स्वीच को बार-बार आन-आफ न किया जाये। ई०वी०एम०/वी०वी०पैट को जोड़ने या डिस्कनेक्ट करते समय सी०यू० को बन्द कर दें। मतदाताओं द्वारा मॉक पोल के समय बी०यू० तथा वी०वी०पैट को एक साथ रखेंगे जिससे मतदाता अपने डाले हुए वोट को देख सकें। आने वाले प्रतिभागियों का एक रजिस्टर रखा जाये जिसमें उनका नाम, पता, मोबाइल नम्बर सहित हस्ताक्षर कराया जाये। वी०वी०पैट स्लिप को ड्राफ्ट बाक्स से निकाल कर उन्हें तिथिवार सुरक्षित रखें तथा प्रशिक्षण के उपरान्त उक्त मशीनों को डबल लॉक में सुरक्षित रखा जाये।

उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा प्रदर्शन एवं जागरूकता हेतु निर्धारित एसओपी के अनुसार प्रदर्शन के समय ई०वी०एम० में रिकार्ड मतों का प्रतिदिन रिकार्ड अनुरक्षित करने के निर्देश दिये गये है। प्रत्येक वैन में एक रजिस्टर रखा जायेगा, जिसमें ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट के प्रदर्शन एवं जागरूकता के संबंध में आये हुये मतदाताओं एवं रिकार्ड किये गये मतों से सम्बन्धित सूचना निर्धारित प्रारूप पर अंकित की जायेगी। जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम की सूचना साप्ताहिक रूप से निर्धारित प्रारूप पर अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जायेगा । अधिकारी/कर्मचारी को ई०वी०एम०/वी०वी०पैट के प्रदर्शन एवं जागरूकता हेतु समुचित प्रशिक्षण डिस्ट्रिक्ट लेवल मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रदान किया जायेगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार 02 एल०ई०डी० युक्त मोबाइल वैन एक माह चलाये जाने के निर्देश दिये गये है। जागरूकता अभियान का कार्यक्रम/योजना इस प्रकार तैयार की जाये कि 15 दिन में एक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के समस्त मतदान केन्द्र आच्छादित हो जाये। गत निर्वाचन की भांति मोबाइल वैन के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाये जाने का दिवसवार कार्यक्रम तैयार कराकर तत्काल उपलब्ध कराया जाय। जागरूकता अभियान कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार समाचार पत्रों, ई०एल०सी० इत्यादि अन्य माध्यमों से कराया जायेगा, जिस क्षेत्र/ मतदान केन्द्र पर मोबाइल वैन के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाना है, उसकी सूचना पूर्व से ही सम्बन्धित क्षेत्र के लेखपाल/बी०एल०ओ०/सुपरवाइजर, मीडिया इत्यादि के माध्यमों से जन सामान्य के मध्य प्रसारित कराया जायेगा, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग कार्यक्रम में प्रतिभाग कर लाभान्वित हो सकें।
उन्होंने कहा कि एन०एस०एस०, एन०सी०सी०, स्काउट एवं गाइड तथा अन्य अराजनैतिक स्वयं सेवी संस्थाओं की सेवायें इस कार्य हेतु ली जाए। ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट की सुरक्षा व्यवस्था हेतु भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रवार मोबाइल वैन के माध्यम से जागरूकता अभियान विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 291-तुलसीपुर व 293-उतरौला दिनांक 25 जनवरी से 08 फरवरी, 2024 तक, 292-गैंसड़ी व 294-बलरामपुर 09 फरवरी से 23 फरवरी, 2024 तक चलाया जायेगा। प्रत्येक मोबाइल वैन टीम प्रतिदिन प्रातः 08ः00 बजे से प्रारम्भ कर सायंकाल 05ः00 बजे तक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदान केन्द्रों पर जागरूकता कार्यक्रम हेतु जायेंगे, जिससे प्रतिदिन आवंटित मतदेय स्थलों के मतदाताओं के समक्ष ई०वी०एम०/वी०वी०पैट के प्रदर्शन एवं जागरूकता सम्पन्न करेंगें।

————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *