आज दिनांक 06.01.2024 को अयोध्या में श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत थाना रामसनेहीघाट का निरीक्षण कर समस्त पुलिस कर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट श्री जटाशंकर मिश्र व प्रभारी निरीक्षक रामसनेहीघाट श्री ओम प्रकाश तिवारी व मय पुलिस बल के साथ थाना रामसनेहीघाट क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों पर पैदल गश्त कर आमजनमानस को सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया गया ।