प्रभु श्री राम मंदिर अयोध्या धाम निर्माण अक्षत कलश यात्रा साधूनगर (सादुल्लाहनगर) का राममय दृश्य

संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह।

गैडास-बुजुर्ग, बलरामपुर श्री राम जन्मभूमि मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा” के शुभ अवसर पर आज साधूनगर (सादुल्लाहनगर) में #श्री_धाम_अयोध्या_जी से आए पूजित अक्षत की कलश यात्रा में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान हुआ।
श्रीराम जी के जयघोष से वातावरण श्रीराममय् हो गया, इस पुनीत अवसर पर हजारों की संख्या में राम भक्त एवं मातृशक्ति भी उपस्थित रही…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *