अयोध्या में श्री राम के भव्य मंदिर में 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में अयोध्या से अभिमंत्रित अक्षत, पत्रक और भगवान श्री राम के चित्र का वितरण किया जा रहा है। पुनीत कार्य में समाज के सभी वर्गों का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है ।
ग्रामीण क्षेत्रों की प्रत्येक ग्राम पंचायतों में खंड संघचालक हरिओम जी अवस्थी तथा खंड कार्यवाह विनीत कुमार सिंह की योजना के तहत अक्षत वितरण की टोलियां बनाई गई है जो घर-घर जाकर लोगों को अक्षत वितरण कर भगवान श्री राम के दर्शन का आमंत्रण दे रही है तथा 22 जनवरी को अपने पड़ोस के मंदिर में पूजा करने तथा घर पर लोगों को दीपावली मनाने के लिए प्रेरित कर रही हैं ।
संघ परिवार के सभी घटक, विश्व हिंदू परिषद एवं सामाजिक संस्थाओं के तत्वाधान में इस पुनीत कार्य में बढ़ चढ़कर सहयोग कर रहे हैं । समाज के लोगों में इस कार्य को लेकर बहुत अधिक उत्साह व प्रसन्नता देखने को मिल रही है।