बलरामपुर-तहसील उतरौला जनपद बलरामपुर के पूर्ति कार्यालय उतरौला में किए जा रहे लूट घसोट एवं भ्रष्टाचार सत्यापन निरीक्षक मौके पर ग्रामीण क्षेत्र से लेकर तहसील उतरौला के पूर्ति कार्यालय उतरौला तक आदर्श उजाला समाचार पत्र चैनल टीम द्वारा लगभग 15 दिनों तक की गई जिसके अंतर्गत भ्रष्टाचार के संबंध में यह जानकारी प्राप्त हुई की पूर्ति कार्यालय उतरौला में पूर्ति निरीक्षक मन्मथ नाथ गुप्ता एवं पूर्ति लिपिक रत्नेश के सहयोग से पूर्ति कार्यालय का समस्त कर पूर्ति निरीक्षक मन्मथ नाथ गुप्ता पूर्ति लिपिक रत्नेश द्वारा ना करके कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में बाहरी व्यक्ति / निजी कार्मिक / प्राइवेट व्यक्तियों के माध्यम से कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में मोहित गुप्ता, मन्तोष श्रीवास्तव ,विवेक यादव के माध्यम से कराया जा रहा है । आदर्श उजाला समाचार पत्र के टीम द्वारा दिनांक 05/01/2024 को पूर्ति कार्यालय समय 10:00 बजे गए तो पूर्ति कार्यालय में ताला लटक रहा है। पूर्ति कार्यालय कार्य दिवस के दिन कभी-कभी 11:00 बजे खुला मिला, जानकारी मिली कि पूर्ति निरीक्षक कार्यालय में मौजूद नहीं है।इन्हीं तीनों व्यक्तियों द्वारा पूर्ति कार्यालय का ताला खुलवाते मिले।पत्रकार टीम द्वारा जब इनसे संपर्क किया गया तो इन व्यक्तियों द्वारा अवगत कराया गया कि मुझे जिला पूर्ति अधिकारी महोदय, द्वारा कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर संविदा / मानदेय के रूप से नियुक्त कर रखा है।आदर्श उजाला टीम द्वारा जब गहन जांच पड़ताल तहसील से जिला स्तर तक किया तो यह पता चला कि मेरे स्तर से उपरोक्त व्यक्तियों मे से किसी की नियुक्ति कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में नहीं की गई है।बल्कि पूर्ति निरीक्षक / लिपिक द्वारा धनवाही करने हेतु गोपनीय तरीके से रखे हुए हैं।उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा कंप्यूटर पर बैठकर अवैध तरीके से आधार कार्ड प्राप्त कर काफी दिनों से सरकार को बदनाम करने की नियत से 500 से 1000 रूपये लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अज्ञात व्यक्तियों के नाम काफी लोगों के नाम राशन कार्ड जारी कर दिया गया है।यह दुकानदारों की शिकायत आने व जीoआरoएसo पर शिकायत करने की दिशा दुकानदारों से अवैध रकम लेकर फर्जी हस्ताक्षर और निशानी अंगूठा स्वयं बनाकर बिना पूर्ति निरीक्षक की जांच के फर्जी रिपोर्ट तैयार कर रद्दी की टोकरी में डाल देते हैं। जिस पर पूर्ति निरीक्षक / लिपिक इन्हें कमीशन देकर उपरोक्त बाहरी व्यक्तियों से कार्य कर रहे हैं।उपरोक्त तीनों व्यक्ति ब्लॉक स्तर के अलग-अलग ग्रामों में पहुंचकर राशन कार्ड बनवाने हेतु काफी दिनों से आधार ग्रामीणों से लेकर 500 से 1000 रूपये लेकर अपने को पूर्ति निरीक्षक पूर्ति लिपिक बताकर ग्रामीणों के साथ छल कपट व धोखाधड़ी का कार्य करते हुए कार्यालय में आकर उनका राशन कार्ड जारी करके उपलब्ध करा देते हैं। साथ ही साथ पूर्ति निरीक्षक के साथ जब शिकायत की जांच करने जाते हैं तो अपने को पूर्ति लिपिक बता कर अवैध तरीके से धन दुकानदारों से लेकर फर्जी रिपोर्ट ग्राम वासियों का सादे कागजात पर हस्ताक्षर व अंगूठा लगाकर शिकायत का फर्जी रिपोर्ट तैयार कर रद्दी टोकरी में डाल देते हैं। उदाहरण के तौर पर शशि मिश्रा की शिकायत राशन बेच डालने के संबंध में की गई तो उपरोक्त बाहरी व्यक्तियों द्वारा काफी रकम लेकर शिकायत को रद्दी टोकरी में डलवा दिया। जबकि शशि मिश्रा की दुकान ग्राम बरमभारी विकासखण्ड उतरौला लाये आज खाद्यान्न कम है। कहीं कही शिकायत नवईपुर कानूनगो के विक्रेता अमृतादेवी की दुकान जांच कर पूर्ति निरीक्षक उपरोक्त बाहरी व्यक्तियों के साथ गए जब बाहरी व्यक्तियों को पैसा नहीं मिला तो उपरोक्त तीनों दलालो / बाहरी व्यक्तियों द्वारा पैसा न मिलने दुकान निलंबित कर पैसा प्राप्त करके कुतुबुल्ला ग्राम नवादा के दुकान से सम्बद्ध कर दिया। और आज तक अमृता देवी की दुकान पर पड़े स्टॉक को कुतुबुल्ला के दुकान पर उपजिलाधिकारी के आदेश के बावजूद ट्रांसफर नहीं किया। जबकि आयुक्त सचिव राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा अपने पत्रांक 3163/12 एल (4) 2023 दिनांक 29/07/2023 को आदेश जारी किया गया है। कि यदि कोई (बाहरी व्यक्त / निजी कार्मिक / प्राइवेट व्यक्ति) किसी कार्यालय में किसी अधिकारी के सह पर काम कर रहा है तो तत्काल उसे हटा दें।यदि ऐसा नहीं किया गया तो संबंधित बाहरी व्यक्ति / प्राइवेट व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा कर जेल भेज दिया जाएगा। संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों के विरुद्ध शासन स्तर से वैधानिक कार्यवाही की जाएगा।देखना है कि अब शासन प्रशासन संज्ञान लेकर उपरोक्त प्रकरण में क्या कार्रवाई करता है ।
(1) जिला संवाददाता मोहम्मद अली शाह।
(2) तहसील संवाददाता काजी सुहेल। (3) गैडास-बुजुर्ग संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह।
(4) रेहरा बाजार संवाददाता शमीम अहमद।
(5) श्रीदत्तगंज संवाददाता समीर शाह।
(6) संवाददाता कलीम अहमद।
आदर्श उजाला जनपद-बलरामपुर।